दमदार गेंदबाजी के बाद डुप्लेसिस की विस्फोटक पारी, आरसीबी ने गुजरात को 4 विकेट से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 का 52वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आरसीबी की टीम सीजन की अपनी चौथी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही।

गुजरात टाइटंस की टीम 19.3 ओवरों में 147 रन पर ही सिमट गयी। टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शाहरुख खान 24 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के सर्वाधिक 37 रन बनाए। खान के अलावा राहुल तेवतिया ने 21 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। तीसरे सर्वोच्च स्कोरर डेविड मिलर रहे जिन्होंने 20 गेंद में 30 रन की पारी खेली। RCB के लिए सिराज, दयाल और विजय कुमार ने 2-2 विकेट झटके।

rcb

148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की तरफ से पारी का आगाज करने फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने तेजी से रन बनाते हुए पहले विकेट के लिए 5.5 ओवरों में 92 रन की अर्धशतकीय साझेदारी की। डुप्लेसिस, महज 23 गेंदों का सामना करते हुए 278.26 की स्ट्राइक रेट से 64 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले। कोहली ने 27 गेंद में 42 रन की शानदार पारी खेली।

डुप्लेसिस के आउट होते ही आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम का पतझड़ शुरू हो गया। हालांकि निचले क्रम के मैच फिनिशर दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह ने टीम को जीत तक पंहुचा दिया। कार्तिक 12 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं स्वप्निल ने 8वें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंद में नाबाद 15 रन का योगदान दिया। जिसके बदौलत आरसीबी की टीम 13.4 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

गुजरात की तरफ से लिटिल ने 45 रन खर्च कर सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की। उनके अलावा नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए। इस मैच के बाद GT की टीम अंकतालिका में नौवें और RCB सातवें स्थान पर पहुंच गई है।