सोलन: जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने शनिवार को एक ट्रक से चिट्टा (हेरोइन) बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दाड़लाघाट के सुल्ली स्थित अंबुजा कंपनी के कोयला यार्ड में की गई, जहां आरोपियों के कब्जे से करीब 3 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार, SIU टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि अंबुजा कोयला यार्ड में खड़े एक ट्रक से दो युवक अन्य चालकों और स्थानीय युवाओं को चिट्टा बेच रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी।

पुलिस ने ट्रक में बैठे दोनों युवकों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान 27 वर्षीय कमल देव (निवासी धोबटन, दाड़लाघाट) और 25 वर्षीय राहुल ठाकुर (निवासी बडाल, अर्की) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ दाड़लाघाट थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अपराध में इस्तेमाल किए गए ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।