नाहन : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2024 सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। कल शाम बेंगलुरु के मैदान पर खेले खेले गए रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए। पंजाब के लिए शिखर धवन , सैम करन, जितेश और शंशाक ने अच्छी लेकिन छोटी परियां खेली।
इसके जवाब में आरसीबी ने 19.2 ओवर में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए और 4 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस मैच में विराट कोहली ने तूफानी अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेली। आखिर में मुकाबला पंजाब की ओर जाता दिख रहा था, तब दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों पर 28 रन और महीपाल लोमरोरो ने 8 गेंदों में 17 रन बना कर बाजी पलट दी और पंजाब के जबडे़ से जीत छीन ली।