देश विरोधी पोस्ट शेयर करने वाली कंडाघाट की 48 वर्षीय महिला गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला के कंडाघाट पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि कंडाघाट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस थाना कंडाघाट में शिकायत दर्ज करवाई कि सिलाई का काम करने वाली एक महिला ने अपनी फेसबुक ID से ऐसी पोस्ट साझा की है, जो देश विरोधी, भड़काऊ और भारतीय सेना व आम नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली है। शिकायत में शिकायतकर्ता ने इस सोशल मिडिया पोस्ट में तनाव फैलने की आशंका भी व्यक्त की है।

कंडाघाट पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी महिला की पहचान कारा ली है। आरोपी 48 वर्षीय महिला, कंडाघाट, जिला सोलन की रहने वाली बताई जा रही है। यह आरोपी महिला पिछले 25-30 वर्षों से कंडाघाट में किराये के कमरे में रह रही थी और सिलाई का काम करती है।

पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार करके उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, जिससे यह आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर की गई थी। महिला को आज न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।