द लॉरेंस स्कूल, सनावर में “Stream Synergy 2025” का सफल आयोजन 

Photo of author

By Hills Post

सोलन: द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने एक बार फिर अपनी शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रदर्शित करते हुए “Stream Synergy 2025” का सफल आयोजन किया। यह अंतर्विषयक सम्मेलन विज्ञान, प्रौद्योगिकी, पठन, इंजीनियरिंग, कला और गणित (STREAM) पर आधारित था, जिसमें क्षेत्र के छह प्रतिष्ठित विद्यालयों के लगभग 50 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आपसी सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना था, विशेषकर भारत-पाक तनाव की पृष्ठभूमि में यह आयोजन उल्लेखनीय रहा।

सम्मेलन में लॉजिक-क्वेस्ट (Logi-Quest), मैथमेटिक्स डिबेट, वेब डिजाइनिंग, रोबोटिक्स ( और साइंस क्विज जैसी प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। लॉजिक-क्वेस्ट में लॉरेंस स्कूल, सनावर की टीम बी (सान्वी और अक्षत पराशर) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गणित बहस में भी लॉरेंस स्कूल, सनावर विजेता रहा।

वेब डिजाइनिंग प्रतियोगिता का विषय था – “स्वास्थ्य पहलों को बेहतर बनाने हेतु AI का उपयोग।” इस चुनौती में भी लॉरेंस स्कूल, सनावर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू और पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर ने क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।

रोबोटिक्स खंड में प्रतिभागियों ने “Grabber Bot” चुनौती के माध्यम से अपनी इंजीनियरिंग और AI समझ का प्रदर्शन किया। इसमें लॉरेंस स्कूल, सनावर ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू और धरमपुर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

विज्ञान क्विज में छात्रों ने विविध विज्ञान विषयों में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। कांटे की टक्कर वाले इस मुकाबले में लॉरेंस स्कूल, सनावर विजेता बना, जबकि पाइनग्रोव स्कूल, धरमपुर और दुर्गा पब्लिक स्कूल, सोलन ने द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए।

पाँचों प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन पाँच विशिष्ट न्यायाधीशों द्वारा किया गया। इनमें से चार – डॉ. तीरथ राज सिंह, डॉ. विकास बघेल, डॉ. भूपेंद्र कुमार पाठक एवं डॉ. सौरव श्रीवास्तव – जे.पी. यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, शिमला से थे, जबकि पाँचवीं निर्णायक वाशिमा मनसुखानी, दिल्ली विश्वविद्यालय की शोधकर्ता एवं डाटा साइंस विशेषज्ञ थीं।

समारोह के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में मेहर पंवार, आईपीएस, डीएसपी परवाणू उपस्थित रहीं। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने ज्ञान और विवेक के माध्यम से चुनौतियों को पार करने और एक सशक्त समाज के निर्माण पर बल दिया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए हेडमास्टर हिममत सिंह ढिल्लों ने कहा, “‘Stream Synergy-2025’ इस बात का प्रमाण है कि द लॉरेंस स्कूल, सनावर ने शैक्षणिक दृष्टिकोण में STEM से आगे बढ़कर STREAM को अपनाया है.

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।