धर्मपुर कॉलेज में विद्यार्थियों ने रैगिंग को ना कहने की शपथ ली

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय महाविद्यालय, धर्मपुर के एंटी-रैगिंग सेल द्वारा आज कॉलेज परिसर में एंटी रैगिंग डे पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में छात्रों ने रैगिंग मुक्त वातावरण बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। सभी विद्यार्थियों ने परस्पर सम्मान, सौहार्द बढ़ाने और रैगिंग की किसी भी घटना की सूचना देने और रैगिंग को ना कहने की शपथ ली।

रैगिंग

शपथ ग्रहण के उपरांत रैगिंग के दुष्प्रभावों एवं सुरक्षित शैक्षणिक माहौल के महत्व पर आधारित एक सारगर्भित डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में जागरूकता फैलाना और रैगिंग के कानूनी एवं नैतिक परिणामों के प्रति संवेदनशील बनाना था।

इसके बाद कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिसर स्वच्छता और युवा नेतृत्व एवं सामाजिक उत्तरदायित्व पर संवाद सत्र जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गई। स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज निर्माण में युवाओं की ऊर्जा और प्रतिबद्धता का परिचय दिया।

कार्यक्रम का समापन कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सतीश नेगी के प्रेरणादायक संबोधन के साथ हुआ, उन्होंने छात्रों से सकारात्मक बदलाव के वाहक बनने, गरिमा बनाए रखने और समाज कल्याण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।