नाहन : भूतपूर्व सैनिक संगठन धारटीधार की बैठक आज ग्राम पंचायत कांडो कांसर में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने की। बैठक की शुरुआत स्वतंत्रता प्राप्ति में शहादत देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों, आज़ादी के बाद के शहीदों और आज ही के दिन शहादत प्राप्त करने वाले धारटीधार के प्रथम शहीद अमर सिंह को श्रद्धांजलि देकर हुई। दीप प्रज्ज्वलन किया गया और सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।
बैठक में संगठन से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। इनमें सिंचाई व्यवस्था में सुधार, संगठन के लिए सामुदायिक भवन का शीघ्र निर्माण, भवन के लिए सरकारी भूमि या निजी भवन का चयन, तथा सिंचाई योजना को लेकर सभी पंचायत प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, जिला परिषद सदस्यों, भारतीय धर्म विकास पंच की कार्यकारिणी और भारतीय धर्म युद्ध क्लब की कार्यकारिणी को सितंबर माह में एकजुट होकर सरकार के समक्ष मांग रखने जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।

बैठक के अंत में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। यह तय हुआ कि संगठन की अगली बैठक रेणुका मेले से पूर्व अक्टूबर माह में ग्राम पंचायत कांडो कांसर पंचायत घर या ग्राम पंचायत पंजाब में आयोजित की जाएगी।
संगठन ने यह भी निर्णय लिया कि भारतवर्ष के पूर्व सैनिक संगठन पेंशन संबंधी विषयों को लेकर दिल्ली में धरने पर बैठे हैं, जिनका धारटीधार भूतपूर्व सैनिक संगठन समर्थन करता है। आवश्यकता पड़ने पर संगठन के सदस्य दिल्ली जाकर धरना स्थल पर अपना समर्थन देने के लिए तैयार रहेंगे।
बैठक में Nk. सुलहपाल, H/Cap. पूरनचंद भंडारी, Hav. मम चंद, Hav. सुभाष चंद, H/Cap. रमेश चंद, Nk. सोहन सिंह, H/Lt. सम्पूर्ण सिंह, Hav. शतमा रामचंदन, श्रीमती रीता रमौल, श्रीमती नरबदा देवी, Hav. तपेन्दर दत्त और Sep. महिंद्र सिंह उपस्थित रहे।