नरेन-रघुवंशी और रसेल के बल्ले ने मचाई तबाही, केकेआर ने दिल्ली को 106 रन से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और उन्होंने 7 विकेट खोकर 272 रन बनाए थे। वहीं इस बड़े स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम 17.2 ओवर में 166 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। केकेआर की टीम ने इस सीजन में लगातार तीसरा मैच जीत कर जीत की हैट्रिक लगायी ।

kkr batasman

नारायण के 39 गेंद में 85 और अंगकृष रघुवंशी के 27 गेंद में 54 रन की मदद से केकेआर ने सात विकेट पर 272 रन बनाये और आईपीएल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी करने से 5 रन से चूक गए। दिल्ली की टीम बल्ले और गेंद दोनों से मैच में कहीं नजर ही नहीं आई। कप्तान ऋषभ पंत ने लगातार दूसरा अर्धशतक जमाया जबकि ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 54 रन की पारी खेली लेकिन इनके अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका।