नलवाड़ मेले में हैंडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न, सुन्दरनगर ने बिलासपुर को हराकर जीता फाईनल

मंडी : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में दो दिवसीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन आज एमएलएसएम कॉलेज सुन्दरनगर में हुआ। हैडबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि खेम चन्द ठाकुर,अतिरिक्त ज़िला न्यायवादी रहे। हैंडबॉल प्रतियोगिता 23 व 24 मार्च को एमएलएसएम कालेज सुन्दरनगर के खेल मैदान में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 7 टीमों ने भाग लिया।

nalwad mela

सुन्दरनगर की टीम ने फाईनल मैच में बिलासपुर की टीम को 22-18 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्यतिथि ने विजेताओं को बधाई दी तथा ईनाम राशी प्रदान कर पुरूस्कृत किया। सुन्दरनगर की टीम को ट्राफी सहित 15,000 रूपये का नगद पुरस्कार तथा बिलासपुर की टीम को 11,000 रूपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।