नवोदय विद्यालय पंडोह हेतु प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी को

Photo of author

By Hills Post

मंडी: जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्रधानाचार्य एसडी शर्मा ने सूचित किया है कि नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 में कक्षा 9वीं व 11वीं में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को आयोजित की जायेगी। उन्होंने परीक्षा में भाग ले रहे बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों के साथ 8 फरवरी 2025 को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र व आधार कार्ड के साथ अवश्य हाजिर हों।

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए पंजीकृत अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड होने शुरू हो गए हैं,इसलिए परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर लें।

अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01905-282046, 7500741897, 9805319303 पर किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से सायं 4बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।