सोलन : आज सुबह लगभग 9:40 बजे पुलिस थाना नालागढ़ के स्टोर रूम के पीछे एक विस्फोट की घटना सामने आई, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरे इलाके को सील कर दिया तथा आवश्यक सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए।
विस्फोट के कारण पुलिस थाना परिसर स्थित स्टोर रूम के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अतिरिक्त घटनास्थल से लगभग 40 से 50 मीटर की दूरी पर स्थित एक अन्य भवन की खिड़कियों के शीशों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और न ही कोई व्यक्ति घायल हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल से आवश्यक नमूने एकत्र कर उन्हें रासायनिक परीक्षण के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही विस्फोट के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।
पुलिस अधीक्षक बद्दी स्वयं मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि विस्फोट स्टोर रूम के पास पड़े पुराने सामान के कारण हुआ हो सकता है अथवा किसी शरारती तत्व की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इस संबंध में पुलिस द्वारा हर पहलू से जांच की जा रही है।
एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है, जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं, ताकि घटना से जुड़े किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।
इस मामले में पुलिस थाना नालागढ़ में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 324(4) व 125 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है तथा स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।