सोलन : नालागढ़ उपमंडल के अन्दरोला खड्ड और रामपुर गुज्जरां खड्ड क्षेत्र में अवैध माइनिंग की लगातार मिल रही शिकायतों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की।
पुलिस अधीक्षक बद्दी विनोद धिमान और उपमंडल पुलिस अधिकारी भिष्म ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने इन क्षेत्रों में दबिश दी। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त 7 जेसीबी और 10 टिप्पर मौके पर पकड़े गए।

पुलिस के अनुसार, माइनिंग सामग्री से जुड़े कोई भी कागजात या परमिट आरोपी पेश नहीं कर पाए। पकड़े गए वाहनों में 2 जेसीबी पंजाब नंबर की पाई गईं, जिनका अवैध खनन में उपयोग किया जा रहा था।
सभी वाहनों को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त कर पुलिस थाना नालागढ़ में खड़ा किया गया है।
पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि भविष्य में भी अवैध खनन के खिलाफ इसी तरह ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी रहेगी।