सोलन: जिला के नालागढ़ में 10वीं पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का एक अच्छा अवसर है। यहां 13 नवंबर 2025 को सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह भर्ती मैसर्ज़ एसआईएस लिमिटेड हमीरपुर द्वारा की जा रही है। इंटरव्यू नालागढ़ स्थित उप रोजगार कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे।

भर्ती के लिए ये है योग्यता
जगदीश कुमार ने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है। भर्ती के लिए कुछ शारीरिक मापदंड भी जरूरी हैं, जिसमें आवेदक की ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए। इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष की आयु के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
इंटरव्यू में कैसे हों शामिल
अधिकारी ने बताया कि सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जिनका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है, 13 नवंबर को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय, नालागढ़ में पहुंच सकते हैं। उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय अपने सभी जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज साथ लाने होंगे।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इंटरव्यू में भाग लेने के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई यात्रा-भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा।
भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 82199-71112 पर संपर्क कर सकते हैं या विभागीय पोर्टल (EEMIS) पर भी जानकारी देख सकते हैं।