सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अंतर्गत आने वाले नालागढ़ के बोदला गांव में एक विवाह समारोह के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। 24 जनवरी को आयोजित इस शादी और जागो उत्सव की खुशियाँ उस वक्त चिंता में बदल गईं, जब जश्न के माहौल में की गई हवाई फायरिंग के कारण एक नाबालिग युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, आरोपी की एक छोटी सी चूक ने एक मासूम की जान को खतरे में डाल दिया।
घटना के मुख्य आरोपी की पहचान बलवीर सिंह (पुत्र करम चंद) के रूप में हुई है, जो बोदला गांव का ही निवासी है। आरोप है कि बलवीर सिंह ने समारोह के दौरान अपनी पिस्टल से लापरवाहीपूर्वक हवाई फायर किया। इसी दौरान पिस्टल से निकली गोली वहां मौजूद एक नाबालिग युवती, प्रभजोत कौर की टांग में जा लगी। गोली लगते ही समारोह में भगदड़ मच गई और घायल युवती को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

इस घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध कानून का शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने आरोपी बलवीर सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा के साथ-साथ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और 115(2) के तहत मामला दर्ज किया है। ये धाराएं दूसरों के जीवन को खतरे में डालने और लापरवाही से चोट पहुँचाने से संबंधित हैं।
वर्तमान में, पुलिस थाना नालागढ़ इस मामले की गहनता से जांच कर रहा है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस्तेमाल किया गया हथियार लाइसेंसी था या नहीं, और क्या समारोह में सुरक्षा के अन्य नियमों का उल्लंघन किया गया था। इस घटना ने एक बार फिर शादियों में हथियारों के प्रदर्शन और “हर्ष फायरिंग” जैसी कुप्रथाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।