नाशपाती और बारामासी नींबू की नीलामी 12 जुलाई को

ऊना: उप निदेशन उद्यान के.के. भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि फल संतति एवं प्रदर्शन उद्यान सलोह में 12 जुलाई को दोपहर 2 बजे नाशपाती और बारामासी नींबू की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति को नीलामी में भाग लेने के लिए 500 रूपये की धरोहर राशि जमा करवानी होगी।

nimbu

उन्होंने कहा कि नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति फसल का निरीक्षण कार्यालय समय पर किसी भी दिन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उप निदेशक उद्याान के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।