नाहन : अंजुमन इस्लामिया 5 अक्तूबर को मस्जिद हरिपुर के मोहतमिम का चुनाव करवाने जा रही है। यह चुनाव ओपन इलेक्शन होगा। इसमें वही सुन्नी मुस्लिम व्यक्ति चुनाव लड़ सकता है, जो मोहल्ले का सदस्य हो, मस्जिद का चंदा देता हो और अंजुमन इस्लामिया के संविधान को मानता हो।
अंजुमन के अध्यक्ष गुल मन्नवर अहमद (बॉबी) ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही है। चुनाव लड़ने के लिए दो नाम आए हैं, जकी अंसारी और मोहम्मद रफी। मतदान का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।

यदि कोई उम्मीदवार उपस्थित नहीं होता या चुनाव लड़ने से मना करता है, तो उसकी हार मानी जाएगी। वहीं यदि दोनों ही उम्मीदवार चुनाव लड़ने से इंकार करते हैं, तो अंजुमन इस्लामिया को संविधान (पेज नंबर 3, क्रमांक 4) के अनुसार यह अधिकार होगा कि वह उसी दिन हरिपुर मोहल्ले के किसी योग्य वोटर को नॉमिनेट कर मोहतमिम घोषित कर दे, जो सबको मान्य होगा।
सभी वोटरों से अपील की गई है कि समय पर अंजुमन इस्लामिया ऑफिस के बड़े हॉल में पहुंचकर मतदान करें।