नाहन: अतिक्रमण पर नगर परिषद का कड़ा प्रहार; दुकानदारों को अंतिम मोहलत, अब सीधे होंगे चालान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक और तंग बाजारों में दुकानों के बाहर सामान सजाकर किए जा रहे अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद ने अब सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। लंबे समय से मिल रही शिकायतों और राहगीरों को हो रही भारी असुविधा को देखते हुए शुक्रवार को नगर परिषद की एक विशेष टीम ने बाजार का औचक निरीक्षण किया। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य बाजार के संकरे रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाकर आवाजाही को सुचारू बनाना था।

नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुलेमान खान की अगुवाई में टीम ने बाजार के प्रमुख हिस्सों का दौरा किया। इस टीम में अमर प्रकाश, गुरविंदर सिंह और आकाश भी शामिल रहे। टीम ने गुन्नूघाट से अपनी कार्रवाई शुरू की और बड़ा चौक, छोटा चौक होते हुए कच्चा टैंक तक सघन निरीक्षण किया। वापसी के दौरान दिल्ली गेट तक के पूरे व्यापारिक क्षेत्र की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानदारों ने अपनी सीमा से बाहर सामान फैला रखा था, उनके नाम नगर परिषद की डायरी में दर्ज किए गए ताकि भविष्य में दोहराव होने पर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

निरीक्षण के दौरान दिल्ली गेट के समीप स्थित सब्जी विक्रेताओं को कड़ी चेतावनी दी गई। टीम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी विक्रेता सड़क पर खींची गई ‘पीली लाइन’ के बाहर अपनी टोकरियाँ या सामान नहीं लगाएगा। दुकानदारों को मौके पर ही निर्देश देकर बाहर रखे सामान को तुरंत शटर के भीतर करवाया गया। परिषद ने साफ कर दिया है कि पीली लाइन का उल्लंघन करने पर अब किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी और सीधे चालान काटकर जुर्माना वसूला जाएगा।

सफाई निरीक्षक सुलेमान खान ने बताया कि बाजार में अतिक्रमण के कारण बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को पैदल चलने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। उन्होंने कहा कि व्यापारिक संगठनों और दुकानदारों को यह अंतिम चेतावनी दी गई है। इसके बाद नगर परिषद सीधे नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे शहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने में सहयोग करें और अपनी दुकानों के भीतर ही सामान रखें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।