नाहन : आस्था स्पेशल स्कूल, नाहन में 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक Pre-Diwali एग्जिबिशन का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान स्कूल के विशेष बच्चे अपने हाथों से बनाए हुए सुंदर और रचनात्मक सामान प्रदर्शित करेंगे और बिक्री के लिए उपलब्ध कराएंगे।
स्कूल प्रशासन ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस एग्जिबिशन में आएँ और बच्चों द्वारा तैयार किए गए हुनरमंद और मेहनती काम को सराहें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की क्रिएटिविटी और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना और समाज में उनकी भागीदारी को उजागर करना है।

एग्जिबिशन में बच्चों द्वारा बनाए गए हस्तशिल्प, सजावट के सामान, कार्ड और अन्य उपहार आइटम उपलब्ध होंगे। खरीदारी करने से न केवल बच्चों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को दिवाली की तैयारी का एक खास अवसर भी मिलेगा।
आस्था स्पेशल स्कूल, नाहन ने यह पहल विशेष बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की है।