नाहन: एलआईसी शाखा में स्वतंत्रता दिवस का जश्न, उत्कृष्ट अभिकर्ता हुए सम्मानित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : एलआईसी नाहन शाखा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। शाखा में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रबंधक अमित टंडन ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और अभिकर्ताओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में आर्थिक आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे देश को स्वतंत्रता के लिए बलिदान और संघर्ष करना पड़ा, वैसे ही आर्थिक स्वतंत्रता के लिए भी अनुशासन, योजना और निरंतर प्रयास जरूरी हैं।

कार्यक्रम के दौरान एलआईसी द्वारा वर्ष भर में चलाए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं और अभियानों के विजेताओं को सम्मानित किया गया। अभिकर्ताओं को रिपब्लिक डे ट्रॉफी, मेडल और मेड मिलियन डे के सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इसके साथ ही एक्टिवेशन और अगस्त एक्टिवेशन अभियानों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभिकर्ताओं को मौके पर ही ऑन-द-स्पॉट मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

एलआईसी शाखा में स्वतंत्रता दिवस

सम्मानित अभिकर्ताओं में राजेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह, अनीता, सीमा, संजीव शर्मा, रतन सिंह, उपमा धीमान और गौरव बत्रा सहित कई अन्य अभिकर्ता शामिल रहे।

कार्यक्रम में एलआईसी नाहन शाखा के अधिकारी, विकास अधिकारी तथा करीब दो दर्जन अभिकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर शाखा परिसर में देशभक्ति के गीत, उत्साहपूर्ण माहौल और तिरंगे की शान ने सभी का मन मोह लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।