नाहन : जिला सिरमौर में नाहन और पांवटा साहिब उपमंडलों में आयोजित होने वाले वाहन पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट कार्यक्रम में अस्थायी बदलाव किया गया है। यह परिवर्तन मोटर वाहन निरीक्षक विजय चौहान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के कारण किया गया है।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सिरमौर सोना चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन निदेशालय हिमाचल प्रदेश के 27 दिसंबर 2025 के आदेशानुसार मोटर वाहन निरीक्षक विजय चौहान को “एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड इंडियन रोड ट्रैफिक पैटर्न” विषय पर आयोजित विशेष प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है। यह प्रशिक्षण सीएसआईआर–इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, देहरादून में 5 से 9 जनवरी तक आयोजित होगा।

प्रशिक्षण के चलते नाहन में 5 जनवरी को प्रस्तावित वाहन पासिंग अब 12 जनवरी 2026 को करवाई जाएगी, जबकि 6 जनवरी को निर्धारित ड्राइविंग टेस्ट को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इसी प्रकार, पांवटा साहिब में 8 जनवरी की वाहन पासिंग अब 13 जनवरी तथा 9 जनवरी को होने वाला ड्राइविंग टेस्ट 14 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा।
आरटीओ सिरमौर ने संबंधित सभी आवेदकों से अनुरोध किया है कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित तिथियों पर उपस्थित होकर प्रक्रिया पूर्ण करें।