नाहन कांग्रेस का प्रदेश सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन

नाहन: नाहन कांग्रेस ने सोमवार के दिन हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में अपना विरोध जताने के लिए एक रैली का आयोजन किया । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह विरोध रैली कांग्रेस भवन से उपायुक्त कार्यालय तक निकाली | इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त उपायुक्त के माध्यम से एक ज्ञापन राज्यपाल को भेजा।

nahan congress

कांग्रेस जिला अध्यक्ष कंवर अजय बहादूर ने इस अवसर पर कहा कि पिछले साढ़े 4 वर्षों में आज तक कोई भी भर्ती सरकार पूरी नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकार में है | कंवर अजय बहादूर ने कहा कि जिन युवाओं ने पुलिस की भर्ती परीक्षा दी थी, पेपर लीक होने के कारण उन्हें व उनके परिवार वालों को भी गहरा सदमा लगा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

कंवर अजय बहादूर ने कहा कि यह सब सरकार की मिलीभगत से हो रहा है। इस अवसर पर इक़बाल चौधरी, प्रदेश महासचिव अजय सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव शिवि चौहान, ब्लॉक नाहन अध्यक्ष ज्ञान चंद,चैन सिंह, संदीप शर्मा, कैप्टन सलीम, प्रेम सिंह, शुक्र दीन, सोमनाथ ठाकुर, साहिल, गुरदयाल बिलकिश, उपमा धीमान, सविता वशिष्ठ, जयदीप शर्मा, मुबारिक अली, जमालनासिर, राकेश गर्ग, करमदीप राणा, राहुल शर्मा, सोहन लुबाना, भीम सिंह, हरप्रीत कौर, साइरा बानो, नरेंद्र तोमर, आशीष सैनी, जगदर्शन सिंह, फ़क़ीर चंद बॉबी चौहान, दीपक, लकी आदि सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।