नाहन के पीएम श्री कन्या पाठशाला में पांच दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पीएम श्री कन्या पाठशाला में समग्र शिक्षा अभियान के तहत कैपेसिटी बिल्डिंग पर पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस कार्यशाला में शिक्षा खंड सुरला के अध्यापक भाग ले रहे हैं, और कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य उन्हें डिजिटाइजेशन के क्षेत्र में सक्षम बनाना है।

कार्यशाला के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है, जबकि पहले चरण की कार्यशाला पहले ही संपन्न हो चुकी है। प्रधानाचार्य डॉ. आशिमा राघव ने बातचीत करते हुए बताया कि इस कार्यशाला को पांच चरणों में आयोजित किया जा रहा है, और यह कार्यशाला फरवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान अध्यापकों को डिजिटलीकरण, तकनीकी साधनों का उपयोग, और अन्य महत्वपूर्ण कौशल सिखाए जा रहे हैं, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिकतम तकनीकों का इस्तेमाल कर सकें और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकें।

इस कार्यशाला में विभिन्न रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है, जो अध्यापकों को डिजिटल टूल्स और तकनीकी संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन दे रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य न केवल अध्यापकों के कौशल में सुधार लाना है, बल्कि स्कूलों में तकनीकी सुधार और डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है।

यह कार्यशाला समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित की जा रही है, जो छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।