नाहन के युवा समाजसेवी ईशान राव ने बढ़ाया मान, मिला राष्ट्रीय सम्मान और वर्ल्ड रिकॉर्ड में जगह

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले के नाहन के रहने वाले युवा समाजसेवी ईशान राव को उनकी निरंतर समाज सेवा के योगदान के लिए ‘यंग कम्युनिटी चैंपियन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान NIFAA (National Integrated Forum of Artist and Activists) के 25वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया। इसके साथ ही उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस बुक, इंग्लैंड में भी दर्ज किया गया है।

ईशान राव पिछले 13 वर्षों से समाज सेवा में सक्रिय हैं। 2013 से ही उन्होंने रक्तदान और जरूरतमंदों की मदद के क्षेत्र में कार्य करना शुरू किया। 2018 में उन्होंने ‘ड्रॉप्स ऑफ होप सोसाइटी सिरमौर’ की स्थापना की, जो आज 1500 से अधिक सदस्यों के साथ दिन-रात मरीजों के लिए रक्त उपलब्ध कराने में जुटी है। यह सोसाइटी केवल हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, देहरादून, अंबाला और दिल्ली के बड़े अस्पतालों तक रक्त की मदद पहुंचा रही है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड

हाल ही में करनाल में आयोजित समारोह में 22 सितंबर को एक राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें ईशान राव ने हिमाचल प्रदेश की टीम का नेतृत्व किया।

गौरतलब है कि ईशान के प्रयासों से नाहन मेडिकल कॉलेज में एक विशेष ओपीडी शुरू की गई है, जो नशे के जाल में फंसे युवाओं के उपचार में मदद कर रही है। समाजसेवा को जीवन का उद्देश्य मानने वाले ईशान राव ने कहा कि यह प्रयास आगे भी लगातार जारी रहेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।