नाहन कॉलेज के छह एनएसएस स्वयंसेवकों का भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : डॉ. यशवंत सिंह परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि महाविद्यालय के छह एनएसएस स्वयंसेवकों का भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयन हुआ है। चयनित स्वयंसेवकों में पवन (गांव सोनल), हर्ष (नोहराधार), सुमित (दाहुन पन्याली), विशाल राणा (गांव मिल्लाह), गौरव (गांव गटाधार) तथा संदीप (गांव कांटी मशवा) शामिल हैं। सभी चयनित अग्निवीर आज महाविद्यालय पहुँचे, जहाँ उन्होंने अपनी इस उपलब्धि की खुशी महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला, एनएसएस जिला नोडल अधिकारी (DNO) डॉ. पंकज चांडक तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ट्विंकल के साथ साझा की।

इस अवसर पर चयनित स्वयंसेवकों ने कहा कि एनएसएस में प्राप्त अनुशासन, नेतृत्व, सेवा भावना और निरंतर प्रेरणा ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय प्रशासन, प्रधानाचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के निरंतर सहयोग और प्रेरणा को दिया। प्रधानाचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला ने सभी चयनित स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित करने वाली है। डॉ. पंकज चांडक एवं एनएसएस पीओ ट्विंकल ने भी सभी स्वयंसेवकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

एनएसएस हेड बॉय हर्ष, जिनका स्वयं भी अग्निवीर के रूप में चयन हुआ है, ने अपने वक्तव्य में कहा कि “मेरी इस सफलता का पूरा श्रेय हमारे जिला अधिकारी डॉ. पंकज चांडक को जाता है, जिन्होंने हर चरण पर हमें मार्गदर्शन, सहयोग और निरंतर मेंटरिंग प्रदान की। एनएसएस के माध्यम से मिले अनुशासन और आत्मविश्वास ने मुझे भारतीय सेना में चयनित होने का साहस दिया।”

इस अवसर पर एनएसएस सलाहकार डॉ. विवेक नेगी ने सभी चयनित स्वयंसेवकों को हार्दिक बधाई देते हुए इसे देश सेवा और गौरव का कार्य बताया तथा कहा कि ऐसे युवा ही राष्ट्र की सच्ची शक्ति हैं। कार्यक्रम का समापन देश सेवा, कर्तव्यनिष्ठा और राष्ट्रभक्ति की भावना के साथ किया गया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।