नाहन कॉलेज में सात दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला सिरमौर के डॉ यशवंत सिंह परमार स्मारक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन द्वारा संचालित सात दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर (9-15 फरवरी) का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय  स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नाहन के प्रधानाचार्य प्रेम राज भारद्वाज ने बताया कि इस वार्षिक शिविर में महाविद्यालय के 50 छात्र एवं 30 छात्राएं इस सात दिवसीय आवासीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में भाग ले रहे हैं। 

आवासीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर

उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक, नेतृत्व एवं युवाओं के विकास पर आधारित विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही हैं ताकि स्वयंसेवकों में समाज सेवा की भावना जागृत की जा सके। अंत में उन्होंने बताया कि इस शिविर के छठे दिन आज दिनांक 14 फरवरी 2024 को उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से राजन कुमार शर्मा, आपदा प्रबंधन विशेषज्ञ ने आज सभी स्वयंसेवकों को विस्तृत रूप से आपदा प्रबंधन की तकनीकों, उनसे बचाव एवं महत्वपूर्ण आपातकालीन दूरभाष नंबरों के बारे में बताया, इसके साथ ही सांप के काटने, सीपीआर तकनीक, प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम- 2005 के बारे में भी विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर पंकज चांडक (कार्यक्रम अधिकारी) तथा प्रोफेसर लक्षिता (कार्यक्रम अधिकारी) राष्ट्रीय सेवा योजना तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।