नाहन कॉलेज में NSS इकाई द्वारा पोषण पखवाड़ा व पृथ्वी दिवस पर विशेष आयोजन

नाहन : डॉ. वाई.एस. परमार राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई 1 व 2 द्वारा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक “पोषण पखवाड़ा” मनाया गया। इस पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जो जिला समन्वयक डॉ. पंकज चांडक व कार्यक्रम अधिकारी प्रो. लक्षिता ठाकुर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।

इस दौरान विद्यार्थियों को मोटे अनाज जैसे रागी, बाजरा, ज्वार, जौं आदि के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही सिरमौरी क्षेत्र के पारंपरिक व्यंजन व रीतिरिवाजों से संबंधित खानपान की जानकारी भी साझा की गई, जिससे स्थानीय भोजन परंपरा के पोषण मूल्य को समझा जा सके।

आज पोषण पखवाड़ा के समापन दिवस पर राजस्थान के प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. पंकज विश्नोई द्वारा गूगल मीट के माध्यम से विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुसार पोषण, जंक फूड से होने वाली हानियाँ, दैनिक जीवनशैली, भोजन की आदतें और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों की रोकथाम पर विस्तारपूर्वक विचार साझा किए। इसके पश्चात पोषण जागरूकता पोस्टर प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने रचनात्मक विचारों के माध्यम से पोषण के महत्व को उजागर किया।

इसी दिन विश्व पृथ्वी दिवस भी मनाया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण व सतत विकास को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर कार्यकारी प्राचार्य डॉ. सरिता बंसल व प्रो. देवेंद्र शर्मा ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया तथा विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली और पर्यावरण के संरक्षण हेतु प्रेरित किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।