नाहन को इन युवाओं पर गर्व! विला राउंड से शुरू हुआ ‘स्वच्छता यज्ञ’, हर रविवार देंगे श्रमदान

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के नेक मकसद के साथ नाहन के कुछ जागरूक युवाओं ने मिलकर एक पहल की है—उन्होंने ‘ग्रीन पीस क्लब’ का गठन किया है। इस क्लब के सदस्य शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए लगातार सक्रिय हैं और विभिन्न इलाकों में सफाई अभियान चला रहे हैं।

क्लब के सदस्यों ने अपनी पहली ड्राइव के तहत रविवार को विला राउंड में साफ-सफाई की। युवाओं के इस समूह ने विला राउंड में पड़े प्लास्टिक के पॉलिथीन और बोतलों को इकट्ठा किया। क्लब का उद्देश्य केवल सफाई करना नहीं, बल्कि लोगों को भी अपने क्षेत्र में सफाई के लिए जागरूक करना है।

क्लब के संस्थापक सदस्य पीयूष पंवार ने बताया, “हमारी यह पहली ड्राइव विला राउंड में थी। अब हम हर रविवार नाहन के पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई किया करेंगे। हमारे क्लब का नाम ग्रीन पीस क्लब है।”

पीयूष ने आगे कहा कि उनके क्लब का मुख्य मकसद नाहन को हिमाचल का सबसे स्वच्छ और सुंदर टाउन बनाना है। इसके साथ ही नाहन की जनता को सफाई और पर्यावरण से संबंधित मुद्दों पर जागरूक करना भी उनका लक्ष्य है।

इस नेक पहल में पीयूष पंवार के साथ वरुण चौहान, अक्षु जोशी, चमन चौहान, कपिल, सूरज, विजय ठाकुर, और अंकुश ठाकुर जैसे उत्साही युवा शामिल हैं, जो अपने शहर को बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।