नाहन : शहरवासियों को गिरी पेयजल आपूर्ति योजना से राहत मिलने में अभी एक सप्ताह और लग सकता है। बीते चार हफ्तों से यह योजना विभाग और शहरवासियों दोनों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। भारी बारिश और लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण स्कीम सुचारू रूप से काम नहीं कर पा रही है।
आईपीएच विभाग के कर्मी दिन-रात योजना को ठीक करने में जुटे हैं। विभाग ने गिरी नदी पर लगे कुल सात ट्यूबवेल में से चार की सफलतापूर्वक मरम्मत कर ली है, जबकि शेष तीन ट्यूबवेल का रखरखाव कार्य अभी भी जारी है। इसके बावजूद पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है, क्योंकि धौंन क्षेत्र में लगातार लैंडस्लाइड होने से मरम्मत की गई पाइपलाइनें बार-बार टूट रही हैं।

आईपीएच विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसई) राजीव महाजन ने जानकारी दी कि धौंन गांव में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मुरम्मत का काम लगातार चल रहा है। लेकिन बार-बार भूस्खलन होने से लाइनों की टैस्टिंग प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही है। उन्होंने कहा कि विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है और अगले सप्ताह तक गिरी पेयजल आपूर्ति योजना को सुचारू करने की उम्मीद है।
शहरवासी पिछले कई हफ्तों से पानी की किल्लत का सामना कर रहे हैं। ऐसे में लोग विभाग से जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने की अपील कर रहे हैं। हालांकि विभागीय अधिकारी लगातार आश्वासन दे रहे हैं कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा और लाइनें स्थायी रूप से दुरुस्त हो जाएंगी, वैसे ही नाहन शहर को गिरी योजना से नियमित पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।