नाहन : शहर के बीचोंबीच स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान के सामने बीते कई दिनों से गटर बंद होने की वजह से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गटर जाम होने से सड़क पर गंदा पानी बह रहा है, जिससे चौगान मैदान के किनारे स्थित दुकानदारों, राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों में रोष है।
गटर जाम होने के कारण गंदे पानी की निकासी पूरी तरह ठप हो गई है। सड़क पर लगातार फैल रही गंदगी से बदबू उठ रही है और फिसलन के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। दुकानदारों ने बताया कि कई बार वाहन चालक इस हिस्से से गुजरते समय पानी उछाल देते हैं, जिससे दुकानें और ग्राहक दोनों प्रभावित होते हैं।

स्थानीय लोगों के अनुसार, चौगान मैदान के सामने से गुजरने वाली सेवरिज़ लाइन का यह मुख्य चैंबर कई दिनों से नहीं खुल रहा। सफाई कर्मियों ने भी बताया कि चैंबर के भीतर भारी मात्रा में कचरा और मिट्टी जमा होने के कारण मशीनें भी ठीक से काम नहीं कर पा रही हैं।
नगर पालिका नाहन की टीम ने मौके का निरीक्षण किया। कार्य पर्यवेक्षक सुलेमान ने बताया कि लगातार इसी स्थान पर गटर जाम होने से यहाँ बार-बार समस्या पैदा होती है। उन्होंने कहा कि “इस जगह पर बार-बार तकनीकी दिक्कत आती है। हम इस सीवर पॉइंट को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, ताकि चौगान क्षेत्र में लोगों को राहत मिल सके।”
स्थानीय व्यापारियों और आसपास के निवासियों ने नगर पालिका से आग्रह किया है कि गटर जाम की समस्या को प्राथमिकता पर हल किया जाए। उनका कहना है कि यह क्षेत्र शहर का सबसे व्यस्त हिस्सा है, इसलिए यहाँ सफाई और सीवर व्यवस्था बेहतर रखी जानी चाहिए।
लोगों का कहना है कि अगर समय पर इस समस्या का हल नहीं किया गया, तो बारिश होने पर हालात और बदतर हो जाएंगे और गंदा पानी चौगान मैदान तक फैल सकता है।