नाहन: जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज ने किया दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सिरमौर जिला में गठित लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एलएसयूसी) के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हंस राज ने किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में स्त्रोतपर्सन के रूप में चीफ डिफेंस लीगल एड काउंसलर सुभाष शर्मा, अधिवक्ता नम्रता शर्मा, मेंबर जे.जे.बी. मधुलिका, मोहम्मद शमीम  परिवीक्षा अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत सिरमौर जिला में लीगल सर्विस यूनिट फॉर चिल्ड्रन (एलएसयूसी) के अन्तर्गत उपमंडल स्तर में कार्यरत उपमंडलीय समितियों के पैनल अधिवक्ता, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसलर और ग्रामीण विधिक सहायता केंद्रों में तैनात पैरा लीगल वालंटीयर शामिल हैं, जिनके प्रशिक्षण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला मुख्यालय नाहन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसके चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नव कमल व मेंबर सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सी.एल. कोचर, डिप्टी चीफ डिफेंस लीगल एड काउंसलर कमलजीत शर्मा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, उपमंडलीय समितियों के पैनल अधिवक्ता, ग्रामीण विधिक सहायता केंद्रों में तैनात पैरा लीगल वालंटीयर है।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।