नाहन जेलर को जान से मारने की धमकी, साजिश में शामिल साथी गिरफ्तार

नाहन : जिला सिरमौर की नाहन सेंट्रल जेल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, पहले से ही जेल में बंद कुख्यात अपराधी अजय उर्फ “मेंटल” ने नाहन जेल अधीक्षक भानु प्रताप शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी अजय ने जेल के अंदर से फोन पर बातचीत के दौरान दी, जिसकी रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया।

जानकारी के अनुसार, यह बातचीत पिछले महीने की है, जब अजय ने जेल के भीतर से एक मोबाइल फोन के माध्यम से विशाल नामक युवक से संपर्क किया। बातचीत के दौरान अजय ने कहा कि “जेलर को खत्म करना है।” जैसे ही यह रिकॉर्डिंग जेल प्रबंधन के संज्ञान में आई, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इस पर तीन दिन पहले नाहन में एफआईआर दर्ज की गई, और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

नाहन जेलर को जान से मारने की धमकी

पुलिस जांच में सामने आया कि अजय जिस व्यक्ति से बात कर रहा था, उसका नाम विशाल है और वह दुर्गा कॉलोनी, पंचकूला–चंडीगढ़ बॉर्डर का निवासी है। मामले में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने आज विशाल को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि रामाकांत ठाकुर, एचपीएस (डीएसपी मुख्यालय नाहन) ने की है। उन्होंने बताया कि विशाल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है और पूरे षड्यंत्र की तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी अजय उर्फ “मेंटल” वही है जिसने कुछ समय पहले नालागढ़ कोर्ट परिसर में गोलीबारी की थी। वह इस मामले में पहले से ही नाहन सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है। अजय पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह एक हाई-प्रोफाइल अपराधी माना जाता है।

इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जेल जैसे उच्च सुरक्षा वाले स्थान पर बंद कैदी द्वारा फोन पर धमकी भरी बातचीत होना चिंताजनक है। प्रशासन ने मामले की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।