नाहन : रोटरी क्लब नाहन एवं विभागीय प्राणीशास्त्र द्वारा डॉ. वाई.एस. परमार पीजी कॉलेज नाहन के रेड रिबन क्लब के सहयोग से एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रो. अमर सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि रहे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विभव शुक्ला, डॉ. निशी तथा जूलॉजी विभागाध्यक्ष एवं रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. विनीत कुमार भी विशिष्ट व्यक्तियों में शामिल रहे।

रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने बताया कि यह वर्ष का पहला रक्तदान शिविर है और भविष्य में भी समाजहित के लिए ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि ने रक्तदाताओं को आशीर्वाद देते हुए उनके इस पुण्य कार्य की सराहना की। रोटेरियन नीरज गुप्ता ने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर रोटेरियन भविष्या गौतम, दिलप्रीत सिंह, अमन सबरवाल, सुनील शर्मा तथा अशोक सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।