नाहन : तंबाकू नियंत्रण कानूनों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन लगातार सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में आज भी, लगातार दूसरे दिन, बीएमओ धगेड़ा ब्लॉक की डॉ. मोनीषा अग्रवाल की अगुवाई में व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया। टीम ने नाहन शहर के साथ-साथ शंभूवाला क्षेत्र में भी दुकानों की चेकिंग की और कुल 50 दुकानों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कई जगह नियमों के उल्लंघन पाए गए, जिन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 13 दुकानदारों के चालान किए गए। प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए तंबाकू नियंत्रण कानूनों का पालन करने के निर्देश दिए। आज की कार्रवाई में DPO डॉ. बलजीत, ASI सुमेर सिंह, BPM रोहित, और HHG हरभजन सिंह महत्वपूर्ण भूमिका में मौजूद रहे।

अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों को स्पष्ट रूप से समझाया कि किसी भी स्कूल के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू बेचना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसके अलावा दुकानों में तंबाकू उत्पादों को खुले तौर पर डिस्प्ले पर रखना भी कानून के खिलाफ है। टीम ने यह भी निर्देश दिए कि तंबाकू उत्पाद बेचते समय निर्धारित चेतावनी बोर्ड का प्रदर्शन अनिवार्य है, जिसका पालन हर दुकानदार को करना होगा।
डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि युवाओं को नशे से दूर रखने और प्रतिबंधित क्षेत्रों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए इस तरह के निरीक्षण आगे भी लगातार जारी रहेंगे।
प्रशासन ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे तंबाकू प्रतिबंधित क्षेत्रों में हो रही अवैध बिक्री की सूचना तुरंत दें, ताकि सख्त कार्रवाई की जा सके।