नाहन: नगर परिषद की कचरा गाड़ी की आड़ में चलता था चिट्टे का धंधा, पुलिस ने किया पर्दाफाश

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : कच्चा टैंक पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर परिषद के लिए कचरा ढोने वाली एक निजी गाड़ी के चालक को चिट्टा सहित गिरफ्तार किया है। टीम ने डाइट संस्थान के नजदीक चेकिंग के दौरान गाड़ी से 0.62 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी चालक कचरा ढोने वाली गाड़ी की आड़ में चिट्टा बेचने का धंधा करता है। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिंद्रा पिकअप (नंबर UA07P-7057) को डाइट संस्थान के पास रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान चालक हर्षत पुत्र नवीन कुमार निवासी वाल्मीकि बस्ती, नाहन के कब्जे से 0.62 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ पुलिस थाना नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

डीएसपी ठाकुर ने बताया कि मामला गंभीर है और जांच जारी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी इस नशे की आपूर्ति कहां से करता था और किन लोगों तक पहुंचाता था। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या नगर परिषद की गाड़ी का दुरुपयोग पहले भी इस तरह के अवैध कार्यों में किया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।