नाहन : समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला मुख्यालय नाहन स्थित जिला एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) नाहन में आज सिरमौर जिला की सभी पीएम श्री पाठशालाओं के छात्रों के लिए एक भव्य जिला स्तरीय बाल मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी रचनात्मक और सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने के लिए मंच प्रदान करना है।
जिला परियोजना अधिकारी (क्वालिटी एजुकेशन) रीटा गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जिला स्तरीय बाल मेले में जिले के कुल 15 पीएम श्री स्कूलों में से 14 पीएम श्री स्कूलों के लगभग 140 छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इन प्रतिभागियों में कक्षा पहली से लेकर जमा दो तक के छात्र शामिल थे।

रीटा गुप्ता ने बताया कि इस जिला स्तरीय बाल मेले से जिन छात्रों का चयन विभिन्न प्रतियोगिताओं में किया जाएगा, वे प्रदेश स्तर (राज्य स्तर) पर होने वाली प्रतियोगिता में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह आयोजन छात्रों को अपनी प्रतिभा निखारने और उन्हें उच्च स्तर पर पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है।
इस दौरान, छात्रों ने ग्रुप डांस और सोलो सॉन्ग (एकल गायन) जैसी कलात्मक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने योग जैसी शारीरिक और एकाग्रता आधारित गतिविधियों में भी भाग लिया। रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए, प्रतिभागियों ने नाटक सहित कई अन्य विभिन्न गतिविधियों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई।