नाहन : जिला सिरमौर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के तहत आज से पुलिस लाइन, नाहन में शारीरिक परीक्षा और शारीरिक माप-तौल की शुरुआत हुई। पुलिस उपमहानिरीक्षक गुरु देव शर्मा की अध्यक्षता में यह भर्ती प्रक्रिया आयोजित की जा रही है, जिसमें महिला और पुरुष अभ्यर्थी भाग ले रहे हैं।
आज पहले दिन 814 महिला अभ्यर्थियों को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 600 महिला अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 434 महिला अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में असफल रहीं, जबकि 165 अभ्यर्थी ने परीक्षा उत्तीर्ण की । एक महिला अभ्यर्थि इस दौरान चोटिल भी हुई जिसको यह परीक्षा पास करने का अवसर भर्ती के दौरान दिया जाएगा।
![](https://hillspost.com/wp-content/uploads/2025/02/police-bharti-sirmour.jpg)
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 15 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक शारीरिक परीक्षा एवं शारीरिक माप-तौल दंड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया का समापन 20 फरवरी 2025 को होगा।
परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को आगे की भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस दौरान उनके दस्तावेजों की जांच और लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जा रही है। सभी उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें ।