नाहन: फर्जी नंबर प्लेट और ओवरलोडिंग का खेल, सिरमौर आरटीओ ने किया भंडाफोड़

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिले में परिवहन विभाग ने ओवरलोडिंग और फर्जी नंबर प्लेट के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कालाअंब क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आरटीओ सोना चौहान की अगुवाई में शैम्पू फैक्ट्री, मोगीनंद के पास चलाए गए विशेष अभियान के दौरान विभाग ने दो डंपरों को पकड़ा।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि पहले डंपर पर फर्जी नंबर प्लेट HR 45C 8181 लगाई गई थी, जबकि उसका असली रजिस्ट्रेशन नंबर HR 66B 3414 है। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 24 टन अतिरिक्त माल लदा हुआ मिला। इस पर परिवहन विभाग ने ₹1.37 लाख का चालान किया। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए वाहन और उससे जुड़े दस्तावेज़ों को आगे की कार्रवाई के लिए एसएचओ कालाअंब के सुपुर्द कर दिया गया।

फर्जी नंबर प्लेट और ओवरलोडिंग

वहीं, दूसरी कार्रवाई में एक अन्य डंपर में 12 टन अतिरिक्त लोड पाया गया। नियमों का उल्लंघन करने पर इस वाहन पर ₹94,000 का चालान किया गया। हालांकि विभाग की ओर से साफ किया गया है कि यह राशि अभी तक वसूल नहीं की गई है।

इसके अलावा परिवहन विभाग ने एक कृषि ट्रैक्टर को व्यावसायिक गतिविधियों में लिप्त पाया। कृषि प्रयोजन के बजाय व्यावसायिक उपयोग किए जाने पर विभाग ने इस वाहन का भी ₹24,000 का चालान किया।

आरटीओ सोना चंदेल ने कहा कि ओवरलोडिंग से न केवल सड़कों की हालत खराब होती है बल्कि इससे दुर्घटनाओं का खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो भी वाहन मालिक या चालक नियमों का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ इसी तरह की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।