नाहन: फुटबॉल संघ, रोटरी क्लब और नगर पालिका ने मिलकर किया चौगान मैदान का कायाकल्प

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला सिरमौर फुटबॉल संघ के आह्वान पर रविवार सुबह 7 बजे ऐतिहासिक चौगान मैदान में साफ-सफाई और रखरखाव का विशेष अभियान चलाया गया। इसमें फुटबॉल संघ के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों, पूर्व खिलाड़ियों, रोटरी क्लब नाहन और रोटरी हिल्स और खेल प्रेमियों ने मिलकर भाग लिया।

जिला फुटबॉल संघ सिरमौर के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव सोलंकी ने कहा कि चौगान मैदान शहर और प्रदेश का गौरव है। इस मैदान ने ऐसे कई खिलाड़ी दिए हैं जिन्होंने प्रदेश, देश और विदेश में नाम रोशन किया है। इसलिए इसकी देखभाल और रखरखाव हम सभी की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद को चाहिए कि जब भी किसी संस्था को मैदान आयोजन के लिए दिया जाए, तो उनसे यह सुनिश्चित करवाया जाए कि आयोजन के दो दिन के भीतर मैदान को पहले जैसी स्थिति में बहाल किया जाए। दुर्भाग्य से कई बार आयोजनों के बाद मैदान पर गहरे गड्ढे कर दिए जाते हैं, जो खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन जाते हैं।

सोलंकी ने यह भी कहा कि मैदान की फीस अत्यधिक है, जिससे छोटे क्लबों और युवाओं के लिए टूर्नामेंट आयोजित करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने आग्रह किया कि फीस को तर्कसंगत बनाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खेल गतिविधियों से जुड़ सकें।

इस सफाई अभियान में रोटरी क्लब नाहन और रोटरी हिल्स नाहन के सदस्य भी शामिल हुए। इनमें से रोटरी क्लब नाहन से अमन विशेष रूप से मौजूद रहे। नगर पालिका परिषद नाहन के कर्मचारी भी सहयोग के लिए उपस्थित रहे।

फुटबॉल संघ के कई सदस्य इस अभियान में शामिल हुए, जिनमें रंजीत राणा, इकराम मोहम्मद, राकेश पाहवा, मुकेश ठाकुर, रमेश, विक्रम वर्मा, कुमार, आशीष थापा, ईशान राव, गुलशन सिंह, अवतार सिंह, रमन गुप्ता, रवि कांत, राकेश और वीरेंद्र थापा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

सभी ने मिलकर चौगान मैदान की सफाई और गड्ढों की मरम्मत का कार्य किया तथा भविष्य में भी इसे व्यवस्थित और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।