नाहन : पुलिस थाना सदर नाहन की पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम ने गश्त के दौरान अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बस स्टैंड के मेन गेट के सामने पार्किंग क्षेत्र में की गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर प्रज्वल निवासी मकान नंबर 183/13, वाल्मीकी बस्ती, नाहन जिला सिरमौर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से बिना लाइसेंस व परमिट के 12 बोतलें कांच की सील बंद शुद्धा देशी शराब, मार्का ‘संतरा’, बरामद की गईं। बरामद शराब की बोतलों पर “FOR SALE IN HIMACHAL PRADESH ONLY” अंकित पाया गया।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले कि पुस्टि करते हुए बताया कि आरोपी प्रज्वल के खिलाफ पुलिस थाना सदर नाहन में हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि अवैध शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।
एसपी ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब व नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।