नाहन : सिरमौर जिला के नाहन कच्चा टैंक थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता व्यक्ति की पहचान सुनील कुमार सैनी (52), निवासी गांव नेहर-सबार, डाकघर चलाना, तहसील रेणुका जी, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, 15 अगस्त को सुनील कुमार सैनी टोन्डा–नाहन प्राइवेट बस में सवार होकर नाहन पहुंचे थे। बस शाम करीब 6:15 बजे नाहन बस स्टैंड पर पहुँची थी। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में वे 6:24 बजे तक देखे गए, लेकिन उसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों के अनुसार, लापता होने के समय उन्होंने सफेद कमीज, काली/नीली पैंट और काली टोपी पहन रखी थी और एक काला बैग साथ था। उनके पास मोबाइल फोन भी नहीं था, जिससे संपर्क किया जा सके। घर न लौटने और किसी रिश्तेदार के पास न पहुंचने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
परिवार व पुलिस आमजन से मदद की अपील की है । यदि किसी भी व्यक्ति के पास सुनील कुमार सैनी के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह मोबाइल नंबर 82191-20559 या 78073-92034 पर संपर्क कर सकता है। इसके अतिरिक्त सूचना पुलिस कंट्रोल रूम नाहन (01702-222223) पर भी दी जा सकती है।