नाहन मस्जिद विवाद गहराया: मोहल्ला निवासियों ने अंजुमन इस्लामिया के चुनाव को दी खुली चुनौती

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : मस्जिद मोहल्ला हरिपुर नाहन में आए दिन उठ रहे विवादों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मोहल्ले के 65 से अधिक निवासियों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता शक्कर खान साहिब, अध्यक्ष इंतज़ामिया कमेटी ने की।

बैठक में उपस्थित लोगों ने अंजुमन इस्लामिया द्वारा हाल ही में कराए गए कथित चुनाव को फर्जी और गैरकानूनी करार देते हुए उसे अस्वीकार किया। अध्यक्ष शक्कर खान ने बताया कि केवल 8–10 लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति को मस्जिद का अध्यक्ष घोषित कर दिया, जबकि यह चुनाव हरिपुर मोहल्ला के निवासियों की सहमति और इच्छा के बिना कराया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान इंतज़ामिया कमेटी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत मोहल्ले के लोगों द्वारा चुनी गई है और यह कमेटी मस्जिद की तरक्की, रखरखाव और धार्मिक गतिविधियों के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

बैठक में कफरू खान और शकीब खान ने भी अंजुमन इस्लामिया के कथित चुनाव का विरोध करते हुए कहा कि भविष्य में मस्जिद हरिपुर का संचालन केवल हरिपुर मोहल्ले के निवासियों द्वारा ही किया जाना चाहिए, किसी बाहरी संस्था या व्यक्ति द्वारा नहीं।

बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि बॉबी अहमद के पास जो भी मस्जिद से संबंधित दस्तावेज़ या बकाया राशि है, उसकी पूरी जानकारी ली जाए और आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई भी की जाए।

कमेटी के उपाध्यक्ष इस्लाम अली ने बैठक में मस्जिद के वित्तीय विवरण साझा किए। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष कमेटी को ₹9,20,368 की आय हुई, जिसमें से ₹6,28,300 मस्जिद के रखरखाव और विकास कार्यों पर खर्च किए गए। साथ ही आगामी वर्ष के विकास प्रस्ताव भी मोहल्ले के लोगों के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

बैठक के अंत में सभी मोहल्ला निवासियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि वे कथित फर्जी चुनाव को पूरी तरह से अस्वीकार करते हैं और अपनी वर्तमान इंतज़ामिया कमेटी के साथ पूर्ण एकजुटता से खड़े हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।