नाहन में अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

नाहन: जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन आज अतिरिक्त जिला दण्ड़ाधिकारी एल. आर. वर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में किया गया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन, पुलिस और सम्बन्धित विभागों को यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के विरूद्व उचित कार्रवाई करनी होगी ताकि जिला में दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने कहा कि वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ दुर्घटनाओं की संख्या में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है इसलिए हमें सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत गंभीरता से तीन बिंदुआें पर कार्य करने की आवश्यकता है जिसमें वाहन चालकों में जागरूकता, सड़को पर वाहनों की अवैध पार्किंग और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई शामिल है।

नाहन में अवैध पार्किंग

उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थलों सहित कैंट स्कूल नाहन, लाईब्रेरी चौक अस्पताल के समीप वाहनों के अनावश्यक पार्किंग पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि जिला की प्रमुख सड़कों विशेषकर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर ओवरस्पीड रोकने के लिए आवश्यक पग उठाये जायें। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए मुख्य मार्ग पर साईन बोर्ड लगाकर स्पीड लिमिट तथा आपातकालीन चिकित्सा सेवा के दूरभाष नम्बरों की जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि ओवर स्पीड को रोकने तथा दुर्घटना से बचाव के लिए मुख्य मार्ग पर जहां भी जरूरी हो सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें।

उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला में विभिन्न सड़कों में 566 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गए हैं। इसी प्रकार राष्ट्रीय उच्च मार्ग द्वारा जिला में 17 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किये गऐ हैं। उन्होने पुलिस विभाग, मेडिकल विभाग, शिक्षा विभाग, अध्यक्ष रोड सेफटी क्लब को शिक्षण संस्थानों, आईटीआई, पीजी कॉलेज में हर माह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

Demo ---

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश राल्टा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अलोक जुनेजा, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग अभय सिंह चौहान, कनिष्ठ अभियन्ता नगर परिषद ललीत गोयल, रोड सेफटी क्लब के अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर, क्षेत्रीय परिवहन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।