नाहन में आयोजित होगी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप, डे-नाइट मैच बनेंगे आकर्षण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 6 से 8 दिसंबर तक राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता हिमाचल प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा ऐतिहासिक चौगान मैदान में करवाई जा रही है, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 27 टीमें भाग लेंगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में 14 पुरुष व 13 महिला टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। विशेष बात यह है कि इस बार मुकाबले डे-नाइट फॉर्मेट में खेले जाएंगे, जिससे खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों में अतिरिक्त उत्साह देखने को मिलेगा।

सुशील शर्मा ने बताया कि इस राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के आधार पर चुने गए खिलाड़ी चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने कहा कि बास्केटबॉल एसोसिएशन का उद्देश्य प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को इस खेल से जोड़ना है। इसके लिए एसोसिएशन लगातार विभिन्न शिक्षण संस्थानों में जाकर विद्यार्थियों को बास्केटबॉल खेलने के लिए प्रेरित कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ी आज सरकारी सेवाओं में कार्यरत हैं।

सुशील शर्मा ने कहा कि बास्केटबॉल एक पुराना और लोकप्रिय खेल है तथा अकेले नाहन से कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं। कई पूर्व खिलाड़ी आज देश के विभिन्न भागों में कोच के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।