नाहन: कारमल स्कूल के समीप सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती गंभीर रूप से घायल

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर के कारमल स्कूल के समीप कल शाम करीब 7:00 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। गलत दिशा से तेज गति में आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक चालक और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि महिला की गोद में मौजूद बच्ची को भी मामूली चोटें आई हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने गलत साइड से अचानक कट मारते हुए बाइक को टक्कर मारी, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों ने मानवीयता दिखाते हुए निजी कार की मदद से घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, बाइक चालक और उसकी पत्नी की टांगों में फ्रैक्चर हुआ है, जबकि बच्ची को हल्की चोटें आई हैं और वह खतरे से बाहर है।

इस मामले में नाहन पुलिस ने मोटरसाइकिल दुर्घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह मामला सोनाली पत्नी अंकित कुमार के बयान पर दर्ज हुआ है। बयान के अनुसार, वह अपने पति और बेटी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रही थीं। जब वे कार्मल स्कूल से थोड़ा आगे नाहन की ओर पहुंचे, तभी एक सफेद रंग की कार (PB-11-CA-6786) ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार चालक की पहचान दर्शन गखड़ के रूप में हुई है।

पुलिस थाना सदर नाहन में इस संदर्भ में धारा 281, 125(a) BNS तथा 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाहन शहर में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनका मुख्य कारण तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाना है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे स्थानों पर सख्त निगरानी और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।