नाहन में खैरी योजना से शुरू हुई जल आपूर्ति, जानिए कैसे मिलेगी सप्लाई

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर में लंबे इंतज़ार के बाद पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल हो गई है। हिल्स पोस्ट मीडिया से बातचीत में अधीक्षण अभियंता राजीव महाजन ने बताया कि शहर की कुल आवश्यकता करीब 40 लाख लीटर प्रतिदिन है, जबकि फिलहाल विभाग के पास लगभग 32 लाख लीटर पानी उपलब्ध है। इस पानी को राशनिंग व्यवस्था के तहत लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अब तक 50 प्रतिशत से अधिक आबादी को पानी उपलब्ध करा दिया गया है। शुक्रवार को आधे शहर में आपूर्ति की गई, जबकि शनिवार को शेष हिस्सों में पानी दिया जाएगा। नई व्यवस्था के अनुसार शुरुआती चरण में शहर को हर तीसरे दिन पानी मिलेगा। इसके बाद आपूर्ति को एक दिन छोड़कर (Alternate Day Supply) किया जाएगा। विभाग का लक्ष्य है कि जल्द ही नियमित सप्लाई बहाल की जा सके।

राशनिंग से मिलेगी सप्लाई

अधीक्षण अभियंता ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को निजी टैंकरों से पानी खरीदने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि विभाग ही आवश्यक आपूर्ति कर रहा है। उन्होंने नाहन की जनता का धैर्य और सहयोग सराहते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में लोगों ने विभाग का पूरा साथ दिया है।

महाजन ने बताया कि खैरी उठाऊ योजना से पानी सफलतापूर्वक लिफ्ट किया जा रहा है। वहीं, गिरी परियोजना में कुछ शरारती तत्व बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपील की कि आपदा की इस घड़ी में राजनीति और व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर सभी को सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जलशक्ति विभाग के कर्मचारी दिन-रात काम में जुटे हैं। अब तक विभाग को करीब 55 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। शेष आकलन जारी है और जैसे ही अतिरिक्त फंड उपलब्ध होंगे, स्थायी बहाली का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।