नाहन में जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट: नन्हे खिलाड़ियों की प्रतिभा ने मन मोहा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर डिस्ट्रिक्ट टेबल टैनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन इनडोर स्टेडियम, चंबा ग्राउंड नाहन में किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में करीब 30 से 40 बच्चों ने भाग लेकर अपना खेल कौशल प्रदर्शित किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वेस्टिन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर सचिन सोलंकी और सिरमौर पैकर्स काला अंब के मैनेजिंग डायरेक्टर रितेश गोयल मौजूद रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए और सभी बच्चों को खेल भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट

गर्ल्स कैटेगरी में Under-9 वर्ग में आराध्या ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि परिशा उपविजेता रहीं। Under-11 वर्ग में परिशा विजेता और आध्या उपविजेता रहीं। Under-13 में काव्या विजेता और नविका उपविजेता बनीं। Under-15 वर्ग में नव्या विजेता और काव्या उपविजेता रहीं। Under-17 में नव्या ने पुनः प्रथम स्थान हासिल किया जबकि ईनाया दूसरे स्थान पर रहीं। वहीं Under-19 वर्ग में ईनाया ने बाजी मारी और नव्या उपविजेता बनीं।

बॉयज़ कैटेगरी में Under-9 वर्ग में विनायक विजेता बने और अक्शज उपविजेता रहे। Under-11 वर्ग में आरव तोमर विजेता और अन्नत उपविजेता बने। Under-13 वर्ग में अपूर्व ने जीत दर्ज की और रूद्राक्ष दूसरे स्थान पर रहे। Under-15 वर्ग में आरव विजेता बने और मन्न उपविजेता रहे। Under-17 वर्ग में मन्न ने प्रथम स्थान हासिल किया और आरव दूसरे स्थान पर रहे। Under-19 में मन्न ने फिर से जीत दर्ज की जबकि दक्ष उपविजेता बने। वहीं मेंस कैटेगरी में मून ने विजेता का खिताब अपने नाम किया और जय सिंह उपविजेता रहे।

कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन की पदाधिकारी कमलेश गुप्ता, अश्वनी ठाकुर, शिवानी अग्रवाल, किरण, संदीप कश्यप और टेबल टेनिस कोच मून चौधरी भी मौजूद रहे। सभी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ दीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।