नाहन में पानी की किल्लत बढी

Photo of author

By Hills Post

नाहन: गर्मियां शुरु होते ही नाहन में पानी की किल्लत बढ़ गई है। नियमित पेयजल आपूर्ति न होने से बेहाल शहरवासियों का विभाग के प्रति रोश बढ़ता जा रहा है। इसके चलते शुक्रवार को शहर के वार्ड नंबर 2 की पार्षद अनीता शर्मा की अगुवाई में महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल एक्सईएन से मिला। महिलाओं में सुमन ठाकुर, मोनिका कंवर, रचना कंवर, निर्मल, शशिलता कंवर, हेमा, सोमबाला, रजनी कंवर, कृष्णा कंवर व गीता देवी आदि ने एक्सईएन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वार्ड नंबर दो के तहत आने वाले हास्पिटल राउंड व उद्योग केंद्र कालोनी समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है।

इसके कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि पानी की किल्लत के कारण उन्हें दूरदराज स्थित हैंडपंपों व अन्य पेयजल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है। पाषर्द अनीता शर्मा ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर इससे पूर्व भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया है। मगर पानी की समस्या जस की तस है। उधर, आईपीएच एक्सईएन एलआर चौधरी ने बताया कि एसडीओ को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्द ही पानी की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।