नाहन में बाल्मिकि बस्ती के युवक से हैरोइन बरामद

Photo of author

By Hills Post

नाहन: जिला सिरमौर की एक पुलिस टीम ने गत रात्रि गश्त के दौरान हैरोइन तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सन्नी पुत्र श्री कृष्ण चन्द निवासी बाल्मिकि बस्ती नाहन शहर में चिट्टा/ हैरोईन बेचने का धंधा काफी समय से कर रहा है। सूचना मिलने के बाद से पुलिस युवक पर नजर रख रही थी।

गत रात्रि जब वह अपनी सफेद रंग की गाडी न. HR 05BC 0452 में काला अंब की तरफ से नाहन शहर की तरफ आ था, तब युवक की गाडी को रोककर चैक किया किया गया। पुलिस टीम ने काला अंब दोसडका पर रोक कर जब चैक किया तो सन्नी से 11.0 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा/ हैरोइन बरामद किया। युवक के विरुद्ध पुलिस थाना नाहन मे NDPS एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है व मामले की छानबीन की जा रही है।

--- Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।