नाहन : ऐतिहासिक शहर नाहन में इस वर्ष भी बाल्मीकि जयंती बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर विधायक अजय सोलंकी ने करीब चार लाख रुपये की लागत से बने बाल्मीकि चौक का विधिवत उद्घाटन किया।
विधायक सोलंकी ने इस मौके पर बाल्मीकि नगर के विकास कार्यों के लिए लाखों रुपये की घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि नगर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए शीघ्र ही नए कार्य शुरू किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने भगवान वाल्मीकि मंदिर में आयोजित विशेष पूजा-अर्चना में भाग लेकर भगवान वाल्मीकि जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नाहन में बाल्मीकि जयंती पूरे उल्लास और सामाजिक एकता के संदेश के साथ मनाई जा रही है।
अजय सोलंकी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने समाज को सत्य, धर्म, कर्तव्य और समानता का संदेश दिया। उन्होंने रामायण जैसे महान ग्रंथ की रचना कर मानव जीवन के लिए आदर्श पथ प्रदर्शित किया। विधायक ने समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया कि वे महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से प्रेरणा लें और समरसता तथा भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएं।
उन्होंने बाल्मीकि नगर के निवासियों को बाल्मीकि चौक निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर बधाई दी और कहा कि क्षेत्र में विकास के कार्य अब और तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, वाल्मीकि समाज के सदस्य, भाजपा एवं कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता तथा मंदिर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।