नाहन में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सीधा संवाद कार्यशाला सम्पन्न

नाहन: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन में आज समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत आयोजित 2 दिवसीय सीधा संवाद कार्यशाला सम्पन्न हो गई। कार्यशाला में जिला सिरमौर के सात शिक्षा खंडों से आए 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया।

ssa

कार्यशाला के समापन अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी ऋषिपाल शर्मा ने कहा कि स्कूलों में ऑनलाइन गतिविधियों को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के उदेश्य से यह कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला के दूसरे दिन शिक्षा विभाग के नोहराधार, राजगढ़ ,ददाहू, सराहा,नारग, नाहन और सुरला शिक्षा खंड के अध्यापकों ने भाग लिया ।

इस कार्यशाला के माध्यम से ही अध्यापकों को अटेंडेंस की संवाद तथा शिक्षा साथी ऐप को कैसे इस्तेमाल किया जाना है और स्कूलों में रिकॉर्ड को किस प्रकार से रखना है आदि के बारे जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर जिला बेहतरीन काम कर रहा है और पूरे प्रदेश में जिला पांचवे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में पहले नंबर पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।